Live Khabar 24x7

Jawan Prevue out : किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू हुआ रिलीज, एक्शन ने जीता लाखों फैंस का दिल, देखें वीडियो…

July 10, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

Jawan Prevue out : शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज हो गया है। एटली द्वारा निर्देशित, एक्टर के प्रशंसक उन्हें नए अवतार में देखकर काफी उत्सुक हो गए हैं। इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी हैं। प्रीव्यू रिलीज होते ही यूट्यूब में छा गया हैं। प्रीव्यू देखकर दर्शकों का इन्तजार और भी ज्यादा बढ़ गया हैं।

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है। जवान के प्रीव्यू में किंग खान का एक डायलॉग लोगों के दिर चढ़ कर बोल रहा हैं, जिसमे वे कहते है कि, मैं कौन हूं, कौन नहीं। पता नहीं। मां का किया वादा हूं… जब मैं विलने बनता हूं ना तो कोई भी हीरो मेरे आगे टिक नहीं सकता। वीडियो में दमदार एक्शन करते हुए शाहरुख नजर आ रहे है। दीपिका की भी एक झलक दिख रही है।

जवान इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जवान हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। बता दें कि शाहरुख के पास निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी है, जिसकी शूटिंग की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

RELATED POSTS

View all

view all