J&K Assembly Elections : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP की छठी लिस्ट जारी, 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
September 8, 2024 | by Nitesh Sharma

जम्मू-कश्मीर। J&K Assembly Elections : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6वां लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावरी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान, ऊधमपुर से आर एस पठानिया, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ से सुरिंदर भगत को टिकट दिया है।
देखें लिस्ट :-
RELATED POSTS
View all