Share Market Closing : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, छोटे और मझोले शेयरों में तेजी से निवेशकों को फायदा, देखें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Spread the love

Share Market

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 151.48 अंक यानी (0.18%) टूटकर के साथ 82,201.16 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 53.60 अंक यानी (0.21%) की गिरावट के साथ 25,145.10 अंकों पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

गुरुवार के कारोबार में आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) का नाम सबसे ऊपर रहा। टाइटन के शेयर आज BSE पर 3.11% की उछाल के साथ 3721.40 रुपये पर और NSE पर 3.11% की बढ़त के साथ 3,720 रुपये पर क्लोज हुआ। इसके अलावा, निफ्टी पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में LTIMindtree, विप्रो, BPCL, ITC, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, इंफोसिस, HCL Tech, हिंडाल्को, TCS के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी50 के 50 शेयरों में से 33 गिरावट के साथ बंद हुए, जिनमें कोका-कोला इंडिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.46 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। इस बीच, सूचकांक पर अन्य घटक शेयरों में टाइटन, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो, बीपीसीएल और आईटीसी ने 3.11 प्रतिशत तक की बढ़त हासिल की।

इसी तरह, BSE पर, सेंसेक्स के 30 लिस्टेड शेयरों में से 20 लाल निशान में बंद हुए, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और भारती एयरटेल 1.41 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशकों को ₹53,000 करोड़ का फायदा

छोटे और मझोले शेयरों में तेजी से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 465.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 4 सितंबर को 465.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 39,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love