Kedarnath Dham Yatra 2023 : केदारनाथ धाम यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, 8 मई तक नहीं कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन, सामने आई यह वजह

Spread the love

 

देहरादून। Kedarnath Dham Yatra 2023 : केदारनाथ धाम की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर। खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम यात्रा का पंजीकरण 8 मई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, आगामी 3-4 दिनों तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने के आसार है। इसी कारण के चलते उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला किया है।

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रेल को खुले थी, वहीं 4 मई तक 1.23 लाख भक्तजनों ने केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए है। उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि यह निर्णय खराब मौसम के चलते लिया गया था। जिससे यात्रियों को किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से बचाया जा सका. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संभावित विपत्ति से निपटने के लिए पूरी तैयारी थी, हालांकि इस दौरान कोई भी बड़ा नुकसान केदारनाथ में नहीं हुआ जिसकी लगातार आशंका बनी हुई थी।

एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस कर्मियों को ग्लेशियरों पर यात्रियों की सुरक्षा और ग्लेशियर पार कराने के लिए तैयार किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस कर्मियों और अधिकारियों व कर्मचारियों को यात्रा व्यवस्था में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने यात्रा मार्ग पर ग्लेशियरों पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस कर्मियों को अपनी और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

लाखों की संख्या में जुटते है श्रद्धालु

भारत में केदारनाथ मंदिर को लेकर लोगों में बड़ी आस्था है। देश भर से लोग मंदिर के खुले रहने के छह महीने के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। भारत में चार तीर्थ पवित्र स्थल है (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) यह सभी हिमालय में उच्च स्थान पर मौजूद है।

 

 


Spread the love