नई दिल्ली। Kolkata Rape-Murder Case : भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल में बारह घंटे के बंद का आह्वान किया है। बता दे कि पुलिस ने रेप केस को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था। इसके विरोध में भाजपा ने बंद का आह्वान किया हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे है।
Read More : Doctor Murder Case : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कल देशभर में करेंगे हड़ताल, 24 घंटे के OPD सेवाएं रहेगी बंद
बीजेपी की मांग है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए छात्रों की बिना शर्त रिहा करे। वहीं मंगलवार को भी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी नेता धरने पर बैठे थे। यहां भी पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे गए। घंटों तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में संघर्ष चलता रहा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता सरकार की इस कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है।
लाठीचार्ज से राज्यपाल नाराज
इस बीच हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वॉटर कैनन और लाठीचार्ज से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नाराज हो गए हैं। राज्यपाल ने इसे तिरंगे का अपमान बताया है। साथ ही कहा है कि लेडी डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने जो कुछ भी किया उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता।