कोरबा : पत्नी की तीर से गला रेतकर की हत्या, फिर पति ने खुद फांसी लगा ली
September 17, 2024 | by Nitesh Sharma

कोरबा। जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को विवाद के बाद मार डाला। आरोपी ने पत्नी को तीर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। वहीं जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक, श्यांग थाना अंतर्गत ठेंगरीमार गांव में जगन्नाथ मंझवार 37 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता था। जगन्नाथ और उसकी पत्नी संतोषी मंझवार 35 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई। जिसके बाद आरोपी पति ने तीर से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पति-पत्नी की लाश एक ही कमरे में पड़ी हुई थी।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते जगन्नाथ ने यह खौफनाक कदम उठाया । घटना स्थल से पुलिस ने खून से सने तीर-कमान बरामद किए हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जगन्नाथ ने पत्नी की हत्या तीर से की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
RELATED POSTS
View all