Kota Stress Factory : एक और JEE एस्पिरेंट ने की खुदखुशी, छत्तीसगढ़ से कोटा गया था तैयारी करने, मेन्स एग्जाम के रिजल्ट के बाद उठाया आत्मघाती कदम

Spread the love

 

जयपुर। Kota Stress Factory : राजस्थान का कोटा अब सिर्फ साधारण शहर नहीं बल्कि स्ट्रेस फैक्ट्री बन चुका है। छत्तीसगढ़ से शुभकुमार IIT JEE परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान कोटा पहुंचा। लेकिन 12 से 13 फरवरी की मध्यरात उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। जिसकी सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया है।

मिली जानकारी अनुसार, 12वीं कक्षा का 16 वर्षीय छात्र शुभकुमार चौधरी महावीर नगर प्रथम स्थित कृष्ण रेजीडेंसी में रहता था। जिसके कमरे में आत्हत्या की स्थिति में मिला। जिसके बाद उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जेईई की कोचिंग कर रहे छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि शुभकुमार चौधरी सोमवार को मृत पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ”सोमवार रात को छत्तीसगढ़ के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स का परिणाम सोमवार रात घोषित कर दिया गया। इसके तुरंत बाद, छात्र ने आत्महत्या कर ली।”

डीएसपी भवानी सिंह ने कहा, चौधरी एक छात्रावास में रहता था। उन्होंने आगे बताया कि माता-पिता ने मंगलवार की सुबह शुभकुमार को फोन किया था, लेकिन उसने उठाया नहीं। इसके बाद वॉर्डन को फोन किया गया। वार्डन ने जब धक्का देकर कमरे के गेट को खोला तो उन्होंने शुभकुमार को पंखे से फांसी लगाकर लटके देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जवाहर थाना पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिवार को शुभकुमार के आत्महत्या करने की जानकारी दे दी गई है।

इससे पहले 2 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का नूर मोहम्मद (27) ने भी आत्महत्या कर ली थी। 31 जनवरी को कोटा में रहने वाली निहारिका (18) ने आत्महत्या कर ली। वह जेईई की तैयारी कर रही थी। 24 जनवरी को यूपी के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद जैद (19) ने भी आत्महत्या कर ली। वह कोटा के एक हॉस्टल में रहता था और नीट की तैयारी कर रहा था।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *