नई दिल्ली। Latest Gold-Silver Price : त्योहारी सीजन के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं के बड़े बदलाव देखने को मिल रहा है। अगर आप भी ऐसे में सोना या सोने के आभूषण करने की योजना बना रहे है, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, इन दिनों कीमती धातु सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी की चमक भी फीकी पड़ रही है।
अक्सर हम घर के किसी खास मौको पर ही सोने और चांदी की खरीदारी करते है। ऐसे में कई बार हमें बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में आपको सोने और चांदी की अलग अलग शुद्धता अनुसार कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। जिससे आप खरीदारी करने का बेहतर फैसला ले सकते है।
IBJARATES के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 77,072 रुपए थी, जो आज 76,840 रुपए पर आ गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 91,130 रुपए थी, जो आज 90,859 रुपए पर आ गई है।
चेक करें लेटेस्ट रेट्स
आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES.COM के मताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने के दाम 76,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 76,532 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना के भाव 70,385 रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत घटकर 57,630 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 44,951 रुपये हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 90,859 रुपये हो गई है।