Leak Video : Tiger 3 के सेट से लीक हुआ वीडियो, रूफटॉप पर एक्शन करते नजर आए Salman Khan,
June 16, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। Leak Video : यशराज स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग जारी है। फिल्म के सेट से वीडियो वायरल हो रहे है। इससे पहले शाहरुख़ खान और सलमान खान (Salman Khan) का वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों एक साथ नजर आने वाले है। वहीं आज टाइगर 3 के सेट से एक और वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें किसी बिल्डिंग के रूफटॉप पर सलमान खान एक्शन करते हुए नजर आ रहे है।
ऑल ब्लैक लुक में टाइगर
Leak Video :सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान ने पूरी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे है। वीडियो में वह एक छत से दूसरे छत के बीच रखे तख्तो पर चलकर जा रहे है। आसपास कई लोग मौजूद है। इस वीडियो ने भाईजान के फैंस में दिल के धड़कन को बढ़ा दिया है। वहीं कुछ लोगो का मानना है कि यह वीडियो करीब एक महीने पहले आ है।
https://www.instagram.com/reel/Ctgwly-PHDa/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
SRK और SK का वीडियो हो चुका वायरल
Leak Video : फिल्म पठान और टाइगर 3 दोनों YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा। फिल्म पठान में सलमान खान का कैमियो देखने को मिला था। वहीं अब टाइगर 3 में भी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) का कईंयों दिखने वाला है। इस वायरल वीडियो से पहले टाइगर 3 फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें SRK और SK दोनों एक साथ नजर आए।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Leak Video : सलमान खान की ये मच अवेटेड फिल्म टाइगर 10 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ और इमराम हाशमी भी लीड रोल में दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का कुल बजट 225 करोड़ होने जा रहा है। यह फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी। इस यूनिवर्स में बनने वाली सभी फिल्में जासूसी बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी।
RELATED POSTS
View all