छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लेटर बम फूटा, पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने लगाया 5.89 करोड़ रुपए के गबन आरोप, पीसीसी चीफ को लिखा पत्र

Spread the love

 

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लेटर बम फूट गया है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष पर पैसा गबन करने का गंभीर आरोप लगा है। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। सिसोदिया ने लिखा है कि रामगोपाल अग्रवाल और विनोद वर्मा ने मिलकर पार्टी की 5 करोड़ 89 लाख रुपये का राशि का घोटाला किया है। इन्होंने मुख्यमंत्री के पूर्व विनोद वर्मा के बेटे के कंपनी टेसू मीडिया लैब को काम दिया। यह काम बिना कांग्रेस अध्यक्ष की बिना अनुमति के दिया गया। उनके इस आरोप को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

इस मामलें पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि जब मोहन मरकाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होते थे उस वक्त उनकी अनुमति के बिना गाजियाबाद की किसी कंपनी को काम दे दिया गया था। शायद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे भी उसमें शामिल हों। इसलिए हम कहते हैं कि सत्य सामने आना चाहिए। कांग्रेसी इलेक्टोरल बॉन्ड के पीछे लगी है। जबकि, ये आरबीआई और एसबीआई के हैं। कांग्रेस को बताना चाहिए 5 करोड़ 89 लाख कहां से आए और कहां चले गए? उन्हें जवाब देना होगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *