Live Khabar 24x7

मतदान से पहले कांग्रेस में फूटा लेटर बम, ब्लॉक अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ को लिखा पत्र, विधायक श्रीवास्तव पर उपेक्षा का आरोप लगाया

May 5, 2024 | by Nitesh Sharma

Loksabha Election 2024

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे चरण के मतदान से पहले विधायक के खिलाफ शिकायत चिट्ठी ने बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर कोटा विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव से पहले ऑडियो बम की तरह इस बार फूटे लेटर बम ने कांग्रेस के भीतर कोहराम मचा दिया है।

जानकारी अनुसार, बिलासपुर के कोटा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने साफ–साफ लिखा है कि यदि कोटा विधानसभा में कांग्रेस हारती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अटल श्रीवास्तव की होगी।

वहीं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। ब्लॉक अध्यक्ष अपनी मनमानी कर रहे हैं, कांग्रेस संगठन एक तरफ और वो अकेले दूसरी तरफ खड़े हैं। बूथ से लेकर हर एक कार्यकर्ता पूरे ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी के हित में और प्रत्याशी को चुनाव जीतने के लिए लगे हुए है। ये शिकायत कांग्रेस को छवि को धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है।

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

RELATED POSTS

View all

view all