LIVE खबर 24×7 की खबर का बड़ा असर : MMI में मरीज की मौत मामले पर डॉक्टरों और एयर एम्बुलेंस पायलट को नोटिस जारी, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर हुई कार्यवाही

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Live खबर 24×7 की खबर का बड़ा असर हुआ हैं। दरअसल MMI हॉस्पिटल और एयर एम्बुलेंस की लापरवाही से महिला की मौत मामले को Live खबर 24×7 ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। साथ ही प्रशासन से कार्यवाही करने की अपील भी की थी। इस मामले पर Live खबर 24×7 के संवाददाता ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से भी चर्चा की थी। इस दौरान मंत्री ने जांच के निर्देश देने की बात कही। जिस पर MMI हॉस्पिटल के डॉक्टरों और एयर एम्बुलेंस पायलट को नोटिस जारी किया गया हैं।

नोटिस में अस्पताल के डॉक्टरों, एम्बुलेंस के तकनीकी कर्मियों और एयरबस के पायलट व स्टाफ के बारे में जानकारी मांगते हुए उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एमएमआई नारायणा में सात दिन से भर्ती रही मरीज भारती देवी खेमानी को एकाएक हैदराबाद शिफ्ट करने की सलाह डॉक्टरों ने दी थी। तब अस्पताल के आठ लाख रुपए के बिल के अलावा खेमानी परिवार ने एयर एम्बुलेंस के लिए एमएमआई नारायणा में 6 लाख 10 हजार रुपए और जमा कराए। मरीज को जिस रेड एम्बुलेंस के जरिये एमएमआई से माना एयरपोर्ट ले जाया गया, उसमें एसी समेत कई और उपकरण ठीक से नहीं चलने की शिकायत की गई है। आरोप है कि एम्बुलेंस के नाम पर भेजे गए हेलीकॉप्टर में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बंद थी।

एम्बुलेंस के उड़ाने भरते ही मरीज की तबियत ऑक्सीजन व वेंटिलेटर के अभाव में बिगड़ने लगी, तब 15 मिनट के भीतर उसे वापस माना लाया गया। इसके बाद एमएमआई अस्पताल पहुंचने पर मरीज की मृत्यु हो जाने की जानकारी दी गई।


Spread the love