Lok Sabha Election 2024 : राजेश मूणत ने न्याय यात्रा पर कसा तंज, बोले- जहां-जहां गए वहां हुआ…?
January 15, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का समय शेष हैं। ऐसे में सभी राजनितिक दल तैयारियों में जुट गई हैं। बता दे कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं की 16 जनवरी को केंद्रीय नेतृत्व के साथ दिल्ली में बैठक होने होगी। इस बैठक को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने बताया कि, इस बैठक में आगामी 2024 को लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारी होगी। जिसके लिए छत्तीसगढ़ में तीन क्लस्टर बनाए गए हैं। इन तीनों क्लस्टर की कल मीटिंग होगी। जिसमें आगामी कार्ययोजना तय की जाएगी।
Read More : Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र समिति का किया ऐलान, पी चिंदबरम होंगे अध्यक्ष, टीएस बाबा को भी मिली जिम्मेदारी
उन्होंने आगे बताया कि, इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सभी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा की चुनावी तैयारियों के साथ ही संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा हो सकती है।
राजेश मूणत ने कसा तंज
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने मणिपुर से न्याय यात्रा की शुरुआत कर दी है। जिसे लेकर राजेश मूणत ने चुटकी लेते हुए कहा कि, जहां -जहां गए वहां बंटाधार हुआ है, 5 राज्यों के चुनाव ने बता दिया, कांग्रेस किस मुंह से बोलती है दलित और पिछड़ा वर्ग, गरीबी नहीं हटा पाई कांग्रेस अपने शासन में, जितने मुद्दे निकाले सभी को जनता में त्याग दिया। सबका साथ सबका विकास सबका विकास सबका प्रयास यही देश का मूल मंत्र है।
RELATED POSTS
View all