वाराणसी। Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कल नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2014 और 2019 में भी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
Read More : Lok Sabha Elections 2024 : बढ़ते मतदान दर से सुदृढ़ हो रहा लोकतंत्र, 2024 में नए वोर्ट्स निभाएंगे अहम भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नामांकन रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे।
नामांकन पहले आज होने वाले छह किमी के रोड शो में बीएचयू प्रवेश द्वार से रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, मदनपुरा, गोदौलिया होते विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वार संख्या चार पर प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। करीब छह किमी के रोड शो में लघु भारत और उत्तर प्रदेश की संस्कृति दिखेगी। रास्तेभर शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत होगा।