Loksabha Speaker Election : ओम बिरला बने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष, CM साय ने दी बधाई

Spread the love

 

रायपुर। Loksabha Speaker Election : लोकसभा के अध्यक्ष पद को लेकर आज चुनाव हुआ। जिसमें ध्वनिमत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है। ये उनका इस पद पर दूसरा कार्यकाल रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्ष पद के लिए बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया।

इस प्रस्ताव को प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में मतदान के लिए रखा और इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष महताब ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सीएम साय ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाये दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय श्री ओम बिरला जी, आपको दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके अध्यक्षीय कार्यकाल में भारतीय संसद ने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। निश्चित ही आपके इस कार्यकाल में लोकसभा की गरिमा और अधिक ऊंचाईयों को प्राप्त करेगी। आपको सफल कार्यकाल हेतु बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

 

 


Spread the love