मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव के पिता का निधन, उज्जैन के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का कल (मंगलवार) शाम को निधन हो गया। वे 100 साल के थे और करीब एक हफ्ते से अस्वस्थ थे। उन्होंने उज्जैन के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Read More : Mahtari Vandan Yojana : 70 लाख महिलाओं को CM विष्णुदेव साय देंगे तीजा का उपहार, महतारी वंदन योजना की अगली किश्त करेंगे जारी

सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद को अस्वस्थता के चलते उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे महान आर्यमन सिंधिया के साथ अस्पताल जाकर उनका स्वास्थ्य जना। इससे पूर्व रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वयं भी पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनचंद ताउम्र संघर्षशील रहे। उन्होंने रतलाम से उज्जैन पहुंच कर हीरा मिल में नौकरी की थी। इसके बाद उन्होंने दाल-बाफले और भजिये के दुकान भी लगाई थी। संघर्ष कर बच्चों को पढ़ाने-लिखाने वाले पूनमचंद 100 वर्ष की उम्र में भी खुद मंडी जाकर उपज बेचते थे।


Spread the love