Live Khabar 24x7

Loksabha में महाराष्ट्र सीएम के बेटे ने सुनाई हनुमान चालीसा, I-N-D-I-A पर निशाना साधते हुए बोले – लड़ाई गठबंधनों की नहीं, स्कीम बनाम स्कैम की है

August 8, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Loksabha में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इस दौरान महारष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने सदन में हनुमान चालीसा सुनाई है। इससे पहले उन्होंने ABCD सुनाते हुए मोदी सरकार की स्कीमों की जानकारी दी। उद्धव गुट पर हमला करते हुए श्रीकांत बोले – इन लोगों ने तो हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को जेल में भेज दिया और उन पर देशद्रोह का आरोप लगा दिया।

श्रीकांत ने अमरावती की सांसद नवनीत राणा का जिक्र किया। नवनीत ने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे गुट पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप 2019 में किसकी तस्वीरें लगाकर चुनाव जीते थे। फिर आपने धोखा कर दिया और बाला साहेब ठाकरे के विचारों से समझौता कर लिया। उन्होंने कहा कि ठाकरे कहते थे कि शिवसेना को मैं कभी कांग्रेस नहीं बनने दूंगा और ऐसा हुआ तो अपनी दुकान बंद कर लूंगा।

आज इन लोगों ने उनके विचार से कुर्सी के लिए समझौता कर लिया। इन लोगों ने अनैतिक सरकार बनाई थी। इन्होंने कांग्रेस से समझौता कर लिया। उद्धव ने समाजवादी पार्टी के साथ सरकार बनाई जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलाई थीं।

2024 में 400 सीटें जीतकर तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

Loksabha : CM शिंदे के बेटे ने कहा कि कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि शिवसेना और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएंगे। इन लोगों ने 13 करोड़ वोटरों के साथ गद्दारी कर दी।

आगे कहा कि 2018 में जब अविश्वास प्रस्ताव आया था तो एनडीए की सीटें 2019 में बढ़ गई थीं। अब एक बार फिर से ये लोग अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं और अब एनडीए के सांसदों की संख्या 400 के पार हो जाएगी। इन लोगों नेतो अब नाम ही बदल लिया है क्योंकि UPA के कारनामों से जनता आजिज आ चुकी थी। पुरानी यादें लोगों के जेहन से मिट जाएं इसलिए नाम ही बदल लिया।

A से Z तक गिनवाए मोदी सरकार की स्किम

Loksabha : शिंदे ने कहा कि इनके गठबंधन में तो हर नेता पीएम इन वेटिंग है। सबको लगता है कि मैं PM बन जाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गठबंधनों की नहीं बल्कि स्कीम बनाम स्कैम की है। इस दौरान उन्होंने A से Z तक यूपीए और एनडीए के शासन की तुलना की।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां A का मतलब आत्मनिर्भर भारत है और उनके यहां इसका अर्थ आदर्श स्कैम था। वहीं इनके लिए B का मतलब बोफोर्स होता था और अब B का मतलब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है।

RELATED POSTS

View all

view all