कोरबा कलेक्टर कार्यालय में बड़ा हादसा, एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक

Spread the love

 

कोरबा। कोरबा कलेक्टर कार्यलय में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चेंबर में सुबह ऑफिस खोलते ही आग लग गई। घटना से कलेक्ट्रट परिसर में हड़कप मच गया। बताया जा रहा है कि, एसी में शॉर्ट सर्किट के होने के कारण आग लगी है। आग ने भीषण रूप ले लिया और चेंबर में रखे फर्नीचर के साथ ही दस्तावेज पूरी तरह से जल गये। इसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Read More : CG News : ऑनलाइन सट्टा का संचालन करते चार सटोरिये गिरफ्तार, 1 लैपटॉप-7 मोबाइल फोन समेत नगद जब्त

जानकारी अनुसार, कलेक्टर कार्यायल कोरबा में आग लगने की ये घटना आज सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग की बतायी जा रही है। पिछले तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज कलेक्टर कार्यायल खुला था। आफिस के कर्मचारी अधिकारियों के केबिन खोलकर साफ-सफाई करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान कलेक्टोरेट बिल्डिंग के गाउंड फ्लोर पर डिप्टी कलेक्टर विकास चैधरी के चेंबर में एकाएक आग लग गयी। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते इतनी देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और चेंबर में रखे फर्नीचर के साथ ही दस्तावेज पूरी तरह से जल गये।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस घटना को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि एसी में शार्ट शर्किट होने की वजह से चेंबर में आग फैल गयी। फिलहाल इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है। लेकिन आग पर काबू पाने के दौरान कुछ देर के लिए कलेक्टोरेट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *