Live Khabar 24x7

रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा : चलती ट्रेन में चढ़ने रहे शख्स की मौत, बहरामपुर से जा रहा था सूरत

October 4, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। रायपुर के रेवले स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक युवक का पैर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फंस गया। इस घटना से स्टेशन में हड़कंप मच गया। काफी मुश्किलों के बाद गैस कटर की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के रेलवे स्टेशन में सुबह करीब दस बजे पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 में रुकी हुई थी। ट्रेन शुरू हुई उस दौरान एक व्यक्ति ने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश किया। लेकिन पैर फंसने की वजह से व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उसके दोनों पैर ट्रेन के फुटरेस्ट और बॉक्स के बीच में फंस गए। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को बाहर निकला गया। गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि ”प्लेटफार्म नंबर 3 पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9:40 पर पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। कुछ देर के बाद जब ट्रेन चलने लगी तो उस समय व्यक्ति दौड़कर ट्रेन में चढ़ रहा था। तभी 36 वर्षीय व्यक्ति तीरथ दलई का पैर फिसल गया। मृतक यात्री अपने परिजनों के साथ बहरामपुर से सूरत जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में यात्री तीरथ दलई की मौत हो गई।”

वहीं ऐसी आशंका है कि मौत की वजह हार्ट अटैक हो सकती है, लेकिन मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी। महिला डॉक्टर धैर्या गुप्ता ने गंभीर रूप से घायल यात्री को सीपीआर भी दिया। बावजूद इसके बॉडी में सेंस नहीं था। जिसकी वजह से उसे मेकाहारा अस्पताल दाखिल किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल यात्री को ट्रेन की फुट रेस्ट को काटकर बाहर निकल गया। बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। आखिरकार उसकी मौत हो गई। रेलवे के द्वारा मृतक यात्री के परिजन को एक्स ग्रेशिया की राशि डेढ़ लाख रुपए भी दे दी गई है।

RELATED POSTS

View all

view all