Manipur Viral Video Case : मणिपुर घटना की पीड़िता ने सुनाई दरिंदगी की कहानी, मामलें में 4 आरोपी गिरफ्तार, PM मोदी बोले – गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा

Spread the love

इम्फाल। Manipur Viral Video Case : मणिपुर में जारी जातीय हिंसा ने पूरे देश को तब अपनी ओर खींचा जब दो निर्वस्त्र महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। दरअसल हिंसा के चलते एन बिरेन सिंह की सरकार ने इंटरनेट सुविधा बंद कर दी थी। जिस वजह से अब एक कुछ महीने पुराना वीडियो सामने आता है, जब लोगों ने देखा तो उनकी भी रूह कांप गई।

सदन के भीतर और बाहर विपक्ष लगातार हमलावर नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री ने इसे लेकर अपना बयान भी दिया हैं, लेकिन लोग और विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हैं। वहीं एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मैतेई लोगों की हत्या का दावा किया जा रहा है।

Manipur Viral Video Case : अब मामलें में SHO लुंगथांग ने वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ‘18 मई को बी फाइनोम गांव के मुखिया कांगपोकपी के साइकुल पुलिस स्टेशन आए थे। उनके साथ एक पीड़िता भी थी। मैंने पूरी घटना सुनी और जीरो FIR दर्ज की।’

Read More : Manipur Video : मणिपुर में मानवता शर्मशार! दो आदिवासी महिलाओं के साथ दरिंदो ने किया दुष्कर्म, फिर रास्ते में घुमाया न्यूड, अब वीडियो हो रहा वायरल…

वीडियो में नजर आ रही 21 वर्षीय पीड़िता ने कहा कि ‘हम पुलिस की गाड़ी में थे। लगा था, वो हमें बचा लेंगे। मैतेई लड़कों की भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया। हमें उतारकर इधर-उधर छूने लगे। उन्होंने कहा- जिंदा रहना है, तो कपड़े उतारो। हमने मदद के लिए पुलिसवालों की तरफ देखा, उन्होंने मुंह फेर लिया। फिर हमने कपड़े उतार दिए….’।

इस वीडियो में एक 42 साल की महिला भी थी। उनके भी कपड़े उतरवाए गए। पीड़िता ने बताया कि ‘उन्होंने कहा- अगर कपड़े नहीं उतारोगी तो मरोगी। खुद को बचाने के लिए मैंने कपड़े उतार दिए। वो मुझे पीटने लगे, मेरे शरीर को छूते रहे। मेरे साथ रेप नहीं हुआ था।’

Manipur Viral Video Case : 52 साल की एक और महिला थी। वो वीडियो में नहीं हैं, लेकिन कपड़े उनके भी उतरवाए गए। 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़की और ये वीडियो 4 मई का है। वायरल हुए वीडियो की छानबीन के दौरान भास्कर ने पीड़ित महिलाओं के अलावा उस पुलिसवाले से भी बात की, जिसने 18 मई को सबसे पहले इन मामले में कम्प्लेंट दर्ज की थी।

4 आरोपी गिरफ्तार

इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि सरकार सभी आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

मामलें में सुप्रीम कोर्ट का रुख

Manipur Viral Video Case : महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामलें में SC ने कहा कि वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सांप्रदायिक संघर्ष के दौरान महिलाओं का एक औजार की तरह इस्तेमाल कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह संविधान का सबसे घृणित अपमान है। मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी।

77 दिन बाद प्रधानमंत्री ने तोड़ी चुप्पी

Manipur Viral Video Case : 77 दिन बाद प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर चुप्पी आखिर तोड़ ही दी है। PM मोदी ने कहा, ‘इस घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार किया है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मेरा दिल आज पीड़ा और क्रोध से भरा है। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। ये बेइज्जती पूरे देश की हो रही है।’

उन्होंने कहा- ‘मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं। हिंदुस्तान के किसी भी कोने या किसी भी राज्य में राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था और बहनों का सम्मान प्राथमिकता है।’

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *