पाटन। गुजरात के पाटन जिले में रैगिंग से एक छात्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 15 सीनियर स्टूडेंट्स के द्वारा एक 18 साल के स्टूडेंट के साथ रैगिंग की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 15 स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।
पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल एक छात्र की कथित तौर पर रैगिंग की वजह से मौत हो गई थी। रैगिंग करने वाले सभी आरोपी एमबीबीएस दूसरे साल के स्टूडेंट्स हैं। एफआईआर में दर्ज बयान के मुताबिक, आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर पीड़ित समेत कुछ अन्य जूनियर्स को शनिवार रात तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक छात्रावास के कमरे में खड़ा रखा और उन्हें “मानसिक और शारीरिक यातना” दी।
FIR में सभी आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है। पाटन के धारपुर में जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के अफसरों ने कहा कि आरोपी छात्रों को अगले आदेश तक उनके हॉस्टल और शैक्षणिक गतिविधियों से सस्पेंड कर दिया गया है।