19 साल के बाद रिंग में उतरे माइक टाइसन, युट्यूबर जेक पॉल ने दे दी मात

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

नई दिल्ली। मुक्केबाज माइक टायसन को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल ने मात दे दी। 19 साल बाद टायसन दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।

इस मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों का फेस-ऑफ हुआ था, जहां टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था। इस थप्पड़ के बाद मैच को लेकर रोमांच बहुत बढ़ गया है। दोनों ही बॉक्सर्स का वजन 113 किलोग्राम से ज्यादा के नहीं हो सकता था। वजन होने के बाद मैच शुरू हुआ जो कि 8 राउंड तक चलना था।

बता दें कि टायसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टायसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया और साथ ही उन्हें थप्पड़ मारने के लिए धन्यवाद भी दिया। पॉल ने अब तक 12 फाइट खेली हैं जिसमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने सात फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं।


Spread the love