नई दिल्ली। Mission Start Ab : अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ वक्त पहले भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर यानी पीएसए के सहयोग से एक नये शो की घोषणा की थी, जिसका नाम ‘मिशन स्टार्ट अब’ है। यह एक रिएलिटी शो है, जिसमें उद्यमियों और उनके सफर को दिखाया जाएगा। इस शो को मसाबा गुप्ता और सायरस साहूकार होस्ट करेंगे।
मेड-इन-इंडिया सीरीज के तीन फेमस इन्वेस्टर्स कुणाल बहल (टाइटन कैपिटल), अनीशा सिंह (शी कैपिटल) और मनीष चौधरी (वाओ स्किन साइंस) मिशन स्टार्ट अब सीरीज में जज और मेंटर के रूप में नजर आएंगे।
इस सीरीज पर चयनित हुए 10 स्टार्टअप में एक “श्री च्यवन आयुर्वेदा” के प्रतिष्ठित संस्थापक देवकर साहेब ने कहा कि, मिशन स्टार्ट अब’ वेब सीरीज हमारे युवा उद्यमियों के संघर्ष और सफलता की कहानियों को साझा करने का एक मंच प्रदान कर रही है। हम आशा करते हैं कि यह सीरीज नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी और स्टार्टअप वर्ल्ड में एक नया उत्साह भरेगी।
मुझे खुशी है की छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में मैंने जन-कल्याण तथा स्वस्थ्य सेवा के उद्देश्य से जो ‘श्री च्यवन आयुर्वेदा की नींव रखी थी उसे इतने बड़े मंच पर देखने को रोमाचिंत हूँ। एक फाउंडर के जीवन की संघर्ष की कहानी बयां करती हुई यह सीरीज, 7 एपिसोड के माध्यम से युवाओ में स्टार्टअप तथा बिज़नेस के प्रति जागरूकता लाएगी तथा किसी फाउंडर के सोच, समझ तथा उनके दैनिक संघर्ष से रूबरू कराएगी।”
Read More : Gaganyaan Mission Launch : भारत ने स्पेस में बढ़ाया एक और कदम, गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च
कौन हैं देवकर साहेब ?
देवकर साहेब, एक युवा संत के साथ-साथ सफल उद्दमी तथा युवा प्रणेता है। इन्होने वर्ष 2018 में श्री च्यवन आयुर्वेदा नाम निजी कंपनी की शुरुवात की थी। श्री च्यवन आयुर्वेदा के अंतर्गत आज पुरे भारत सहित 10 से अधिक देशों में आयुर्वेद तथा नेचुरल हर्ब्स के माध्यम से अनेकों बिमारियां जैसे कब्ज़, पाइल्स, मधुमेह, सफ़ेद दाग, जोड़ों में दर्द अनिद्रा, कमजोरी, गुप्तरोग इत्यादि जैसे रोगों का सफल इलाज किया जा रहा है। आगामी वेब सीरीज ‘मिशन स्टार्ट अब’ में हमे देवकर साहेब एक प्रतियोगी के रूप में देखना दिलचस्प होगा।
क्या है शो का फॉर्मेट?
अपने बिजनेस को बड़ा करने में उन्हें फंड जुटाने से लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। सात एपिसोड्स में बनी इस सीरीज में ऐसे ही होनहार एंटरप्रेन्योर की कहानी को बारीकी से दिखाया जाएगा। यह सीरीज उन दस उद्यमियों की सफलता के पीछे की कहानी बताएगी, जिन्होंने रोबोटिक्स, फिनटेक, एडटेक और हेल्थ एंड वेलनेस जैसे अलग-अलग बाजारों में अपना स्टार्टअप जमाया।
कब और कहां देख सकते है शो?
मिशन स्टार्ट अब सीरीज का प्रीमियर 19 दिसंबर 2023 से प्राइम वीडियो पर होगा। इंद्रजीत रे मिशन स्टार्ट अब के कार्यकारी निर्माता हैं और एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोडक्शंस ने निर्माण किया है। श्रीमंत सेनगुप्ता ने इस रियलिटी शो को डायरेक्ट किया है।