Mohammed Shami Controversy : IPL में शमी मचा रहे गेंद से तबाही, उधर पत्नी कर रही जेल भेजने की तैयारी, पति के गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, जानिए पूरा मामला?

Spread the love

 

नई दिल्ली। Mohammed Shami Controversy : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल में अपना जलवा दिखा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनकी गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हैं। अपनी याचिका में हसीन जहां ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर सत्र न्यायालय की रोक को बरकरार रखा गया था।

उनकी पत्नी ने आरोप लगाया हैं कि शमी उनसे दहेज की मांग करते थे और बीसीसीआई से जुड़े दौरों पर बोर्ड की तरफ से मुहैया कराए गए कमरों में पराए लड़कियों के साथ अवैध संबंधों में शामिल रहे। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में अलीपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की तरफ से 29 अगस्त 2019 को शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

Read More : RCB vs LSG IPL 2023 : एक फिर देखने को मिलेगा हाई वोल्टेज मुकाबला, बैंगलोर और लखनऊ की टीम होगी आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Mohammed Shami Controversy : बता दे कि शमी ने इस फैसले को सत्र न्यायालय के सामने चुनौती दी थी, जिसने गिरफ्तारी वारंट और पूरे मामले में आगे की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसके बाद हसीन जहां ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उच्च न्यायालय ने भी गिरफ्तारी वारंट पर लगी रोक को हटाने से इनकार कर दिया।

हसीन जहां की याचिका में कहा गया है कि कानून के तहत किसी मशहूर हस्ती को कोई विशेष स्थान नहीं मिलना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट का आदेश साफ तौर पर कानून के लिहाज से गलत है, जो कि स्पीडी ट्रायल के अधिकार को तवज्जो देता है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेटर के मामले में चार साल से मामला आगे नहीं बढ़ा है।


Spread the love