खेत में मिला मोर्टार बम, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

CG Breaking

अम्बिकापुर। अंबिकापुर के ग्राम भकुरा आमापारा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में मोटार बम मिला। जहां खेत में बम मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बीडीएस कि टीम मौके पर रवाना हुई है। बता दें की धमाके से मोटार बम 8 मीटर तक के एरिया को प्रभावित करता है। यानी इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Spread the love