अम्बिकापुर। अंबिकापुर के ग्राम भकुरा आमापारा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में मोटार बम मिला। जहां खेत में बम मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बीडीएस कि टीम मौके पर रवाना हुई है। बता दें की धमाके से मोटार बम 8 मीटर तक के एरिया को प्रभावित करता है। यानी इससे बड़ा नुकसान हो सकता था। मामला कोतवाली थाना इलाके का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।