नगर निगम का स्वच्छता अभियान : बाजारों में गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों को लगा फटका, समझाईश के साथ इतने का लगा जुर्माना…

Spread the love

 

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है. कचरा एवं गंदगी फैलाने वाले एवं दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों को कड़ी समझाईश देकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।

उन्हें दुकान में डस्टबिन रखने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में नियमित देकर राजधानी शहर रायपुर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील की जा रही है. इस क्रम में नगर निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया. जोन 1 स्वास्थ्य विभाग ने गोंदवारा ब्रिज के पास अभियान चलाया एवं 8 दुकानदारों पर कचरा गंदगी फैलाने पर कुल 800 रूपये जुर्माना कर उन्हें समझाईश दी गयी. जोन 2 की टीम ने 11 दुकानों में गंदगी फैलाने एवं डस्टबिन नहीं मिलने पर कुल 3800 रूपये का जुर्माना सम्बंधित दुकानदारों से भविष्य के लिए कड़ी समझाईश देकर वसूला.

Read More : Raipur : मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले थे कांग्रेसी, पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर सप्रे शाला मैदान के पास रोका

जोन 4 की टीम ने बाजार क्षेत्र में 5 दुकानदारों से गंदगी फैलाने एवं डस्टबिन नहीं रखे जाने पर सम्बंधित दुकान संचालकों को कड़ी समझाईश देकर कुल 1200 रूपये जुर्माना वसूला. जोन 5 की टीम ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के बाजार क्षेत्र में 5 दुकानों में गंदगी कचरा फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने पर कुल 1600 रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए कड़ी समझाईश देकर वसूला.जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजार में 5 दुकानों में डस्टबिन नहीं मिलने एवं 5 दुकानों पर गंदगी फैलाने पर कुल 1000 रूपये का जुर्माना कड़ी चेतावनी भविष्य के लिए देते हुए वसूला.जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दुबे कॉलोनी मोवा, गीतांजलि कॉलोनी शंकर नगर में औचक निरीक्षण कर 6 दुकानों में कचरा, गंदगी मिलने पर कुल 1400 रूपये,7 दुकानों में डस्टबिन नहीं मिलने पर कुल 700 रूपये का जुर्माना सम्बंधित दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला. जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजार क्षेत्र में 10 दुकानों में गंदगी फैलाये जाने, डस्टबिन नहीं रखे जाने पर कुल 1100 रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर वसूला.

सभी जोनों के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने एवं स्वच्छता बनाये रखकर दुकान का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को नियमित देकर राजधानी शहर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील करके समझाईश सभी जोन कमिश्नरगणों के नेतृत्व में दी है, अन्यथा की स्थिति में अभियान लगातार चलाकर दुकानों में गंदगी मिलने, डस्टबिन नहीं मिलने की स्थिति में सम्बंधित दुकानदारों पर जुर्माना करने की चेतावनी दी गयी है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *