Murder : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस…

Spread the love

जबलपुर। Murder : मध्यप्रदेश के जबलपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चरित्र संदेह में वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसके बाद आवेश में आकर पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया।

मृतिका की आवाज सुनकर पड़ोसियो ने थाना सिविल लाइन थाना को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति शारदा ठाकुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतिका, अंगूरी बाई अपने पति शारदा ठाकुर 19 वर्षीय बेटे और 20 वर्ष की बेटी के साथ रहा करती थी। आरोपी पति हमेशा ही अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह भी करता था जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था। इससे पहले भी कई बार पति-पत्नी का विवाद हुआ जिसकी सुलह बच्चों ने करवाई थी।

Read More : Karnataka woman officer’s murder : महिला अफसर की ड्राइवर ने ही की थी हत्या, वजह जान हो जाएंगे दंग

बीती देर रात एक बार फिर अंगूरी और शारदा का घर के पास विवाद हो गया। आरोपी पति को शक था कि अंगूरी किसी से मिलने गई थी और लौटकर आ रही थी। शारदा ने जब अंगूरी से पूछा कि वह कहां गई थी तो इस पर अंगूरी बिगड़ गई। दोनों के बीच विवाद हुआ तो शारदा ने पास ही पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाया और अंगूरी के सिर पर दे मारा। पत्थर लगता ही अंगूरी जमीन पर गिर गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धीरज राज ने शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाए। थाना प्रभारी का कहना है कि पति- पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। घटना के बाद से आरोपी पति शारदा ठाकुर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *