गाजियाबाद। Murder : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई हैं। यहां के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव फजलगढ़ में मंगलवार को चाय बनाने में देरी होने से नाराज एक व्यक्ति ने तलवार से ताबड़तोड़ वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मां को बचाने के लिए आए दो बच्चों पर भी वार किए गए , लेकिन वह बच गए।
आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव फजलगढ़ निवासी धर्मवीर सिंह अपनी 52 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी, पुत्र सोल्जर, रामवीर उर्फ ननू और पुत्री राखी, सुनिता, लक्ष्मी के साथ रहता है। उसने अपनी बड़ी पुत्री राखी की शादी कर दी है।
धर्मवीर ठेली पर गांव-गांव जाकर सब्जी बेचने का काम करता है। मंगलवार सुबह पांच बजे के आसपास सुंदरी देवी और उसके पति धर्मवीर सिंह की आंख खुल गई। बताया जा रहा है कि धर्मवीर सिंह अपनी सब्जी का ठेला तैयार करने लगा और सुंदरी देवी अपने घर की छत पर बनी अस्थाई रसोई में चली गई। वह चाय बनाने के लिए चूल्हा चलाने लगी। इसी बीच धर्मवीर सिंह भी घर की छत पर आ गया और सुंदरी से चाय बनाने में देरी करने को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। चाय बनाने को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा।
Read More : Murder : ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी! बदमाशों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को गोलियों से भुना, जांच में जुटी पुलिस…
इसके बाद पति नीचे कमरे में गया और तलवार और दराती लेकर आ गया। तलवार लाने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ गया। धर्मवीर सिंह ने तलवार से सुंदरी देवी पर वार करने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि तलवार से सबसे पहला वार गर्दन पर किया गया। इसके बाद सिर, छाती के अलावा हाथ पैर पर 10 से 15 वार किए गए। चीख सुनकर पुत्र सोल्जर और पुत्री लक्ष्मी पहुंचे और अपनी मां को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उन पर तलवार से हमला किया गया, लेकिन वह बच गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से धर्मवीर को दबोच लिया और पुलिस को फोन कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या करने के बाद गन्नें के खेत में छुप गया
सुंदरी की हत्या करने के बाद धर्मवीर छत से कूदकर जंगल में भाग गया और वहां गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। मौके पर ग्रामीणाों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा।से नाराज होकर धर्मवीर ने धारदार हथियार से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुत्र की तहरीर पर हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।’