Murder : जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, धारदार टंगिया से किया वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बिलासपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां के सीपत थाना क्षेत्र में अवैध जमीन के नाम से 2 सगे भाइयों के बीच विवाद में बड़े भाई और उसके बेटे ने मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई हैं।

Read More : CG CRIME : शराब दुकान में कट्टा दिखाकर लूटे 20 लाख रुपए, पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम राख निवासी नवल किशोर और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें आए दिन दोनों के बीच में आपसी विवाद होता रहता था। दोनों भाइयो के बीच गुरुवार को विवाद हुआ जो मारपीट मे तब्दील हो गया और जिसके बाद बड़े भाई नवल किशोर और उसके बेटे रामेश्वर द्वारा मृतक मनोहर अंगारे पर धारदार रापा व टंगिया से हमला कर दिया गया। इस धारदार हथियार से हमलें के बाद मनोहर अंगारे की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा सीपत पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आरोपी नवल किशोर एवं रामेश्वर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया हैं, जहां आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।


Spread the love