जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले विशेषकर कांगेरवेली नेशनल पार्क में राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना के संरक्षण व संवर्धन के लिए अब ‘मैना मित्रों’ को तैनात किया गया है। जगदलपुर के वन विद्यालय में स्थापित मैना प्रजनन केन्द्र को दो वर्ष पूर्व ही बंद किया जा चुका है, अब मैना के संरक्षण व संवर्धन के लिए मैदानी स्तर पर ‘मैना मित्रों’ को तैनात किया गया है, जो मैनाओं पर नजर रखेंगे और उनके संरक्षण व संवर्धन के लिए काम करेंगे।