Live Khabar 24x7

Narendra Modi Visited Bandipur Tiger Reserve : एकदम नए लुक में नजर आये पीएम मोदी, सिर पर टोपी, गले में दूरबीन

April 9, 2023 | by livekhabar24x7.com

Narendra Modi Visited Bandipur Tiger Reserve

Narendra Modi Visited Bandipur Tiger Reserve : प्रधानमंत्री नरेंद्र आज कर्नाटक के बांदीपुर पहुंचे। जहा वे एकदम अलग अंदाज में नजर आये. पीएम मोदी ने सिर पर काली टोपी पहनी. इसके साथ ही उन्होंने खाकी रंग की पैंट, कैमॉफ्लाज टी शर्ट और काले रंग के जूते पहने. फोटो में प्रधानमंत्री अपने हाथ में एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट लिए नजर आ रहे हैं.

हाथी को अपने हाथों से गन्ना खिलाया और दूरबीन की मदद से नजारों का लुत्फ उठाया.

Narendra Modi Visited Bandipur Tiger Reserve
Narendra Modi Visited Bandipur Tiger Reserve

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया. दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू लुक की तस्वीर सामने आई. जिसमें वह एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट हाथ में लिए हुए हैं और ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. PMO की तरफ से यह तस्वीर शेयर की गई, जिसके बाद वायरल हो गई.

RELATED POSTS

View all

view all