नक्सलियों ने जनअदालत में दो युवकों को मौत के घाट उतारा, मुखबिरी के शक में कर दी हत्या…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बीजापुर। जिले के गंगालुर के सावनार इलाके में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी है। वहीं, कई ग्रामीणों की पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले गंगालुर थाना क्षेत्र के सावनार पटेलपारा से नक्सली 20 से 25 ग्रामीणों को अगवा कर जंगल ले गये थे। वहां नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर सभी का मोबाइल छीना और कुछ ग्रामीणों की बेदम पिटाई कर उन्हें छोड़ दिया। लेकिन शुक्रवार की रात नक्सलियों ने कामेश्वर कुरसम उर्फ मोटू कुरसम (25) पुत्र मंगू कुरसम निवासी पटेलपारा सावनार व अर्जुन पुनेम (25) पुत्र सोमलु पुनेम निवासी पटेलपारा सावनार की हत्या कर दी।

Read More : Raipur Crime : महिला लैब टैक्नीशियन से दुष्कर्म मामले में आरोपी सुपरवाइजर गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक मृत युवकों का शव परिजन घर ले गए है। खबर लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने से आधिकरिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। गौरतलब है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका में जन अदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी थी। वहीं, जैगुर में एक ग्रामीण सीतु माड़वी की नक्सलियों ने जन अदालत में हत्या की थी। गंगालुर इलाके के गायतापारा सावनार में नक्सलियों ने बुजुर्ग लांचा पुनेम की हत्या कर दी थी।


Spread the love