Old Note : ट्रैक्टर के निशान वाला पांच का नोट बना सकता है मालामाल, जानें क्या है प्रोसेस…

Spread the love

Old Note : पुराना पांच रुपये का ट्रैक्टर का निशान वाला नोट याद होगा। अभी भी कभी कभार यह पुराना नोट देखने को मिल ही जाता है। अगर यह पुराना पांच रुपये का नोट आपके पास भी है। तो आप मालामाल हो सकते हैं। इन दिनों पुराने नोटो व एंटिक कलेक्शन का क्रेज लोगों में बढ़ चढ़कर देखा जा रहा है। जिसे लोग आनलाईन साइटों में बेचकर लाखों, करोड़ों रुपये तक कमा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1, 2, 5, 10, 20, 50 व 100 रुपये के खास पुराने नोटों की खूब डिमांड देखी जा रही है। इन नोटों में कुछ खासियत है। जिसके चलते इसकी दीवानगी लोगों में दिख रही है। आपके घर के कोने में, आलमारी में पड़ ये खास नोट आपकी गरीबी दूर कर सकती है। देरी बिल्कुल मत करिये। अब घर में पड़े नोट को निकालकर चेक कर लें। कहीं आपके पास भी ये खास नोट तो नहीं है।LIvekhabhar | Chhattisgarh News

ये खास नोट 1980 के होने चाहिये। जिसमें 786 नंबर होना चाहिये। इसे आरबीआई ने रेयर नोट की श्रेणी में डाल दिया है। जिसके चलते इन नोटों की खूब डिमांड देखी जा रही है। वहीं 786 नंबर को मुस्लिम समाज में बहुत ही पवित्र माना जाता है। जिसके चलते लोग इस नोट के लिए झोली भर भरकर नोट दे कर खरीदते हैं। और इस खास नोट को अपने संस्थान या पूजा घर में रखते हैं।

सबसे पहले अपने इस खास नोट को बेचने के लिए Quikr की साइट में विजिट करना होगा।

जहां अपने आपको को क्रेता के रूप में रजिस्टर्ड करना होगा।

रजिस्टर्ड करते समय अपना मोबाइल नंबर डालना न भूलें।

इस रजिस्टर्ड नंबर पर आपसे संपर्क किया जाएगा।

जिसके बाद आप अपने खास नोट को बेचकर मालामाल हो सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *