रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे है। फिर एक बार बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। बताया जा रहा है कि रविवार रात 9:00 बजे के करीब 4 से 5 बदमाशों के घुट ने एक युवक की जमकर पिटाई की। युवक को बदमाश दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला।
जानकारी मुताबिक, न्यू राजेंद्र नगर इलाके में रविवार रात 9:00 बजे के करीब 4 से 5 बदमाशों के घुट ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस दौरान युवक जान बचाने के लिए नेशनल हाईवे के किनारे नरेश इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में घुसा तो आरोपी भी वहां घुस गए। जिसके बाद बेखौफ बदमाशों ने शोरूम के अंदर घुस कर युवक को बॉस डंडे से की जमकर मारपीट। बदमाशों का खुलेआम गुंडागर्दी और मारपीट करते CCTV फुटेज भी आया सामने। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है।