Panchayat Season 3 : तीसरे सीजन का इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगा ‘पंचायत 3’, नीना गुप्ता ने दी जानकारी
September 22, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। पंचायत वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। दरअसल सीरीज में अहम किरदार निभाने वालीं नीना गुप्ता ने सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। नीना गुप्ता ने पंचायत 3 के बारे बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,’पंचायत की अक्टूबर में तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म हो जाएगी और फिर वो अगले साल आ जाएगा। आधी शूटिंग हो गई है, एक सवा महीने की बाकी है अक्टूबर में। फिर तीसरे सीजन की शूटिंग खत्म हो जाएगी। करीब पांच महीने लगते हैं, पोस्ट प्रोडक्शन आदि और फिर रिलीज में।’
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल मार्च-अप्रैल में तीसरा सीजन दस्तक दे सकता है। गौरतलब है कि नीना गुप्ता जल्दी ही सोनी लिव की वेब सीरीज चार्ली चोपड़ा में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। सीरीज में वामिका गब्बी लीड रोल में पहली बार दिखेंगी और अभी तक के आउटपुट को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पंचायत सीजन 1 की कहानी
यह एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें एक इंजीनियरिंग का छात्र होता है, लेकिन उसे एक पंचायत कार्यालय के सचिव की नौकरी मिलती है। ‘पंचायत सीजन 1’ की कहानी आठ एपिसोड की है और काफी रोमांचक भी है।
पंचायत सीजन 2 की कहानी
जहां पहला सीजन फुलेरा की गांव की राजनीति के बारे में है। यह सब प्रधान जी की लड़ाई के बारे में है। ‘पंचायत सीजन 2’ में आप अभिषेक और प्रधान के परिवार के बीच की लड़ाई को देखते हैं।
RELATED POSTS
View all