मुंबई। Stock Market : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 225 अंक या 0.33% बढ़कर 67,744 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 20161 पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स 67,659.91 और निफ्टी 20,156.45 के स्तर पर खुला।
इन शेयरों में दिखी तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में NSE के शेयरों में बजाज ऑटो, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और विप्रो प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि एचयूएल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाइटन कंपनी नुकसान के साख कारोबार कर रही है। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।