नई दिल्ली। आईपीएल-2023 का 38 वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच खेला जाएगा। मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया हैं। लेकिन पंजाब के कप्तान शिखर धवन जब से बाहर हुए हैं तब से टीम थोड़ी कमजोर हो गई हैं। हालांकि आलराउंडर सैम करन ने टीम पर जबरदस्त नियंत्रण दिखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया हैं। वहीं ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आज गब्बर यानी धवन वापसी कर सकते हैं।
पंजाब को मिलेगा होम ग्राऊंड का फायदा
आज केएल राहुल की टीम को पंजाब के सामने अच्छे खेल का प्रदर्शन करना होगा क्योकि मैच पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में खेला जाएगा। इसका बेनिफिट किंग्स को मिलाने वाला हैं। वहीं अगर धवन की वापसी होती है तो टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं अगर लखनऊ बड़े अंतर से मैच जीतने में कामयाब होती हैं तो पॉइंट टेबल के पहले पायदान में पहुंच जाएगी।
Read More : IPL-16 : आज देखने को मिलेगा रोमांच का डबल डोज, पहले मैच में दिल्ली से भिड़ेगी RCB तो दूसरे मुकाबले में लखनऊ और पंजाब के बीच होगी कांटे की टक्कर…
हेड टू आंकड़े
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीेएल में 2 बार आमना-सामना हुआ है। वहीं दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला अपने नाम किया है। हालांकि दोनों टीमों के बीच ये कहना मु्श्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ तगड़ा मुकाबला खेलती है। लेकिन आईपीएल 2023 में दोनों टीमों में से पीबीकेएस ने बाजी मारी है। इस लिए इस साल पंजाब का पलड़ा भारी कह सकते है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टन, हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक।