Live Khabar 24x7

Phone Hacking : CM भूपेश बघेल का आईफोन हो गया बंद, कहा – बहुत कोशिश के बाद भी नहीं हुआ चालू, अब जांच के लिए भेजूंगा

November 1, 2023 | by livekhabar24x7.com

Phone Hacking

 

रायपुर। Phone Hacking : पेगासस वायरस के बाद विपक्षी नेताओं के स्मार्टफोन/आईफोन हैकिंग की खबरें सामने आ रही है। पिछले दिनों राहुलगांधी, टीएस सिंहदेव समेत बड़े विपक्षी नेताओं ने फोन हैक करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद कंपनी और केंद्र का बयान भी सामने आया है। अब मामलें ने तूल पकड़ लिया है और हैक का आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लगा दिया हैं। इस बात की जानकारी सीएम भूपेश ने खुद मीडिया को दी है।

उन्होंने कहा – ‘जैसे ही होटल से निकला तब से मोबाइल को चालू करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ये चालू ही नहीं हो रहा है।’ आज सुबह से फोन अचानक बंद हो गया है। लगभग 8 घंटे से फोन बंद है, उन्होंने इसे जांच के लिए भेजने की बात कही है। कांग्रेस नेताओं को एप्पल के मैसेज पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, यह निजता पर हमला है। वीआईपी के फोन में कई तरह की जानकारियां होती है, इसे हैक कर हथियाने की कोशिश की जा रही है।

30-40% चार्ज थी बैटरी

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘मैंने इस मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत की। फेसबुक और ट्विटर भी एक्सेस किया। उस वक्त इसमें 30-40% बैटरी चार्ज थी। फिर मैंने इसे चार्ज पर छोड़ दिया। जब मैं होटल छोड़ रहा था, तो मैंने इसे चालू करने की कोशिश की और पावर बैंक की मदद से इसे चार्ज करने की भी कोशिश की, लेकिन ऐसे सभी प्रयास विफल रहे। तब से फोन ऑन नहीं हुआ है। पत्रकारों ने बघेल से सवाल किया कि क्या उन्हें भी कुछ विपक्षी नेताओं की तरह कोई मेल मिला है? जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता, लेकिन यह बंद है। कुछ गड़बड़ है।

नेताओं ने लगाया हैकिंग का आरोप

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के 8 नेताओं ने केंद्र सरकार पर फोन हैकिंग का आरोप लगाया है। दरअसल, 31 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पवन खेड़ा, आप सांसद राघव चढ्ढा ने कहा कि उनके आईफोन पर अलर्ट मैसेज आया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करवाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी ने भी कहा कि एपल की ओर से उनके ऑफिस को भी अलर्ट मिला है। भाजपा की सरकार और उसका फाइनेंशियल सिस्टम इस मामले से सीधे जुड़ा हुआ है।

RELATED POSTS

View all

view all