श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, दुर्घटना में10 साल की बच्ची की मौत, कई घायल
August 11, 2024 | by Nitesh Sharma
कवर्धा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है। पिकअप वाहन में दबने से मौके पर 10 लोग घायल हुए है। मौके से चालक फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु भोरमदेव मंदिर दर्शन करके सरोधा बांध घूमने के लिए जा रहे थे। वहीं पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार, पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे, जो भोरमदेव मंदिर के दर्शन करके सरोधा बांध घूमने जा रहे थे। भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव पास पिकअप पलट गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घयल हो गए हैं। घटना की सूचना पर भोरमदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोग बेमेतरा जिले के ग्राम किरकी के रहने वाले हैं। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। भोरमदेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
RELATED POSTS
View all