रायपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसबीआई बैंक को इलेक्ट्रोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए 6 मार्च की डेडलाइन दी थी, जिसके बाद भी एसबीआई ने कोई जानकारी नहीं दी। कांग्रेस इसे लेकर राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौंक स्थित एसबीआई कार्यलय के सामने हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर SBI चोर है, SBI चोर है के नारे लगाए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवमानना का आरोप लगाया है।