Live Khabar 24x7

PM Modi ने किया राजकोट अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन, विभिन्न विकास परियोजनाओं की दी सौगात

July 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

राजकोट। PM Modi ने राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।

विभिन्न विकास परियोजनाओं की दी सौगात

गुजरात दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। रेसकोर्स से पीएम मोदी 394 करोड़ रुपए के खर्च से संपन्न हुई एसएयूएनआई योजना की लिंक 3 के पैकेज 8 एवं 9 तथा राजकोट में 129.53 करोड़ रुपए के खर्च से के.के.वी. चौक पर बनाए गए सौराष्ट्र के पहले मल्टीलेवल फ्लाईओवर ब्रिज का रिमोट कंट्रोल के जरिए ई-लोकार्पण किया।

 PM Modi : इसके अलावा 41.71 करोड़ रुपए की लागत से न्यारी डैम से रैयाधार फिल्टर प्लांट तक बिछाई गई 1219 डायमीटर वाली पानी की पाइप लाइन, वॉर्ड-1 के रैयाधार में 29.73 करोड़ रुपए के खर्च से बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉर्ड-18 स्थित कोठारिया में 15 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा वॉर्ड-6 में गोविंद बाग के पास 8.39 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित अत्याधुनिक लाइब्रेरी का भी रिमोट के जरिए लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।

RELATED POSTS

View all

view all