PM मोदी कर रहे “परीक्षा पे चर्चा”, यहां देखें Live…

Spread the love

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने एवं तनाव दूर करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद (‘परीक्षा पे चर्चा-2024‘) कर रहे हैं।

Read More : CG News : CM विष्णु देव साय ने PM नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में माता शबरी की भक्ति और प्रतिक्षा का जिक्र करने का जताया आभार

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्कूली बच्चों के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में अनुश्रवण कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक शिक्षक और 2 विद्यार्थियों का लाइव होगा। मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।

‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सभी न्यूज चैनलों के साथ डीडी न्यूज, डीडी नेशनल, डीडी इंडिया, एफएम रेडियो, फेसबुक लाईव, यूट्यूब चैनल और MyGov.in पोर्टल की वेबवाईट के माध्यम से लाईव देखा जा सकता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *