US के बाद Egypt के लिए PM Modi हुए रवाना, अल-हकीम मस्जिद सहित इन जगहों का करेंगे दौरा

Spread the love

नई दिल्ली। PM Modi अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न होने के बाद शनिवार सुबह मिस्र यानी इजिप्ट के लिए रवाना हुए। तीन दिवसीय की अमेरिका की यात्रा के बाद यह पीएम इजिप्ट जाएंगे। यह पीएम मोदी की यह मिस्र की पहली यात्रा होने जा रही है। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की दो दिवसीय यात्रा कर रहे है।

साल 1997 के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली आधिकारिक मिस्र यात्रा होगी। दो देशों की यात्रा पर जाते समय पीएम मोदी ने 20 जून को अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा था, ‘‘मैं किसी करीबी और मैत्रीपूर्ण देश (मिस्र) की पहली राजकीय यात्रा करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘हमें इस वर्ष देश के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सीसी का स्वागत करने का सौभाग्य मिला।

कुछ महीनों के अंतराल में ये दो यात्राएं मिस्र के साथ हमारी तेजी से विकसित हो रही साझेदारी की झलक पेश करती हैं, जो राष्ट्रपति सीसी की यात्रा के दौरान ‘‘रणनीतिक साझेदारी’’ में बदल गई।’ मोदी ने कहा था, ‘‘मैं दोनों देशों की सभ्यता और बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति सीसी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अपनी बातचीत को लेकर उत्सुक हूं। मुझे मिस्र में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा के दौरान सीसी के साथ बातचीत करने के आवला मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, देश की प्रमुख हस्तियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात कर सकते हैं। दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी काहिरा में ‘हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 4,000 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है। मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *