PM Modi Speech : भव्य मंदिर में विराजे रामलला, पीएम मोदी बोले- यह एक नए कालचक्र का उद्गम, आज की तारीख की हमेशा होगी चर्चा…

Spread the love

 

अयोध्या। PM Modi Speech : 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्राण प्रतिष्ठा में संत समाज, बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला की आरती की और इस दौरान गर्भगृह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी नजर आए। 84 सेकेंड के अद्भुत योग में बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

Read More : सभा को संबोधित करते हुए भर आई PM Modi की आखें, अपना बचपन याद कर हुए भावुक, कहा- काश मैं बचपन में ऐसे घर…

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद समारोह के लिए आए अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने राम- राम के नारे के साथ शुरुआत की और इस शुभ घड़ी के लिए समस्त देशवासियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 का यह सूर्य अद्भुत आभा लेकर आया है। यह कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं, यह एक नए कालचक्र का उद्गम है।पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। आज से हजार साल बाद भी आज की इस तारीख और पल की चर्चा करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *