PM Modi Visit Pune : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल पुणे दौरा, शरद पवार के साथ मंच करेंगे साझा, विभिन्न विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
July 31, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। PM Modi Visit Pune : प्रधानमतणृ नरेंद्र मोदी कल पुणे के दौरे पर होंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। पुणे पहुंचने के बाद पीएम मोदी दगडूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से जारी बयान अनुसार, प्रधानमंत्री को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी।
PM Modi Visit Pune : पत्र सूचना कार्यालय के बयान मुताबिक, यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है। इसके अलावा जिनके योगदान को उल्लेखनीय और असाधारण कार्य के तौर पर देखा जा सकता है। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।
मिनट टू मिनट शेड्यूल
PM Modi Visit Pune : पीएम मोदी कल यानी 1 अगस्त को महाराष्ट्र राज्य के पुणे दुआरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे पुणे एयरपोर्ट पहुंचेंगे उसके बाद सुबह 11 बजे दगडूशेठ गणपति मंदिर जाएंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। सुबह 11.45 बजे प्रधानमंत्री को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
फिर दोपहर 12:45 बजे प्रधानमंत्री मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी की सभा शिवाजीनगर मैदान में होगी। साथ ही पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे और पुणे मेट्रो चरण 1 की दो लाइनों की सेवा का उद्घाटन करेंगे जो पूरी हो चुकी हैं। परिवहन विभाग की ओर से अनुरोध किया गया है कि वाहन चालक इन मार्गों का उपयोग करने से बचें और अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि उन्हें असुविधा न हो।
RELATED POSTS
View all