2 दिवसीय दौरे पर कल छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, रायपुर स्थित राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम, शहर के कई मार्ग पर आवागमन रहेगा बाधित
April 22, 2024 | by Nitesh Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वे कल शाम 06-08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे। बता दे कि PM मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।
Read More : PM Modi के बस्तर प्रवास पर राधिका खेड़ा ने कसा तंज, बोली – “मोदी जी रामजी के नाम पर झूठ बोलना बंद करें”
यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
• माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.
• जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.
• इसके साथ ही दिनांक 23 अप्रैल 2024 को पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम के दौरान इस सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शाम 04 बजे से 24 अप्रैल सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारों ओर सामान्य आवागमन बाधित रहेगा. जिसमें…
• कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
• खजाना चौक से राजभवन की ओर
• पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
• बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
• बंजारी चौक से राजभवन की ओर
यातायात विभाग ने की अपील : कहा गया कि, प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करें।
RELATED POSTS
View all