रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत 12 राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।
Read More : सक्ती : PM Modi ने युवक को भेजा आभार पत्र, जनसभा के दौरान भेंट की थी पेंटिंग
नामांकन से पहले किया गंगा स्नान
नामांकन से पहले पीएम मोदी ने गंगा स्नान किया। साथ ही मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की। पीएम मोदी करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पीएम की नामांकन प्रक्रिया के दौरान शामिल रहेंगे।