PM Modi आज काशी में 1565 करोड़ की देंगे सौगात, क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास, आएंगे सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारे
September 23, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्थित राजातालाब के समीप गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी काशी सहित उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। वह महिलाओं के साथ ही खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को 1,565 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी करीब छह घंटे तक वाराणसी में गुजारेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे वह काशी आएंगे। पीएम सबसे पहले गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। क्रिकेट स्टेडियम 450 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 330 करोड़ रुपए खर्च करेगा। पीएम मोदी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी के मंच पर 18 लोग रहेंगे। इसमें क्रिकेट की हस्तियां भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।
RELATED POSTS
View all