PM Narendra Modi का आज तेलंगाना दौरा, 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, CM KCR नहीं होंगे शामिल

Spread the love

 

नई दिल्ली। PM Narendra Modi आज तेलंगाना दौरे पर आएंगे। वह दोपहर करीब सवा दो बजे तेलंगाना को महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे। इस दौरान वह राज्य को कई सौगातें देने जा रहे हैं। तेलंगाना को आज पीएम मोदी 13,500 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूर-हैदराबाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंकने जा रहे है। पीएम महबूबनगर में एक रैली को भी संबोधित करेंगे, जहां वह राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRAS) और कांग्रेस (Congress) दोनों को निशाने पर ले सकते हैं।

Read More : PM Narendra Modi का छत्तीसगढ़ दौरा : इस दिन पहुंचेंगे रायपुर, नेताओं ने शुरू की आगमन की तैयारियां

प्रधानमंत्री मोदी ने X पर ट्वीट कर कहा, कि तेलंगाना के लोग बीआरएस के ‘‘कमजोर शासन’’ से थक चुके हैं और वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही ‘‘अविश्वास’’ रखते हैं। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, मैं 1 अक्टूबर को महबूबनगर में भाजपा (BJP) की तेलंगाना इकाई की रैली को संबोधित करूंगा। तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक गए हैं। वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही अविश्वास रखते हैं। बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं, जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है।

सीएम KCR नहीं होंगे शामिल

प्रधानमंत्री के तेलंगाना दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। CM चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) आज प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। सीएम KCR की जगह उनकी सरकार के मंत्री तालासानी श्रीनिवास यादव प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और उनके आधिकारिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 2.15 बजे तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे, जहां वह सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में 13,500 कररोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिालन्यास करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *