पुलिस ने होटल ROYAL CASTLE में मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में पुलिस ने देर रात होटल ROYAL CASTLE में छापा मारा। बताया गया कि पुलिस को लंबे समय से अवैध और चोरी-छिपे तरीके से ग्राहकों को शराब पिलाने की सूचना मिल रही थी जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। छापे के दौरान अवैध रूप से लाखों की शराब बरामद की गई है। बिना आबकारी लाइसेंस के चल रहे इस बार पर पुलिस ने रेड मारकर अवैध शराब पार्टी पर रोक लगाई है।

Read More : Raipur Crime : भाटागांव बस स्टैंड के पास 50 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

बता दे कि राजधानी में एसएसपी के निर्देश पर होटलों और रेस्टोरेंट्स की चेकिंग की जा रही है। देर रात खुले रहने वाले रेस्टारेंट और होटलों पर सख्ती बरती जा रही है। इसके तहत राजधानी के विधानसभा थाना इलाके की पुलिस ने क्षेत्र की कई होटलों की जांच की। पुलिस को इस क्षेत्र की होटलों में देर रात तक खुले होने और अवैध और चोरी-छिपे तरीके से ग्राहकों को शराब पिलाने की सूचना मिल रही थी। इस पर ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।


Spread the love